¡Sorpréndeme!

मायावती ने लॉ की पढ़ाई छोड़, राजनीति में जाने का क्यों किया फैसला, जानें पूरा किस्सा | Mayawati Political Journey

2021-09-02 60 Dailymotion

Mayawati Political Journey: दलित परिवार से उठकर यूपी की राजनीति (UP Politics) में अपनी एक अलग पहचान बनाना आसान काम नहीं है.... और खासकर एक महिला का.... जी हां.... लेकिन ऐसा कारनामा मायावती (Mayawati) ने किया है.... और अपनी राजनीति कुशलता से बड़े-बड़े नेताओं को मात भी दिया है....और यूपी की चार बार सीएम भी रही हैं...... इन दिनों यूपी चुनाव (UP Election 2022) को लेकर एकबार फिर उनकी पार्टी और वह चर्चा में हैं... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में मायावती की जीवन में राजनीति की शुरूआत कैसे हुई थी....

#Mayawati #UPPolitics #UPElections2022